Blog की Articles (Content) Copy Paste होने से Kaise Bachaye, क्या आप जानते है की आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर जो आप पोस्ट लिखते है उसे कोई कॉपी भी कर सकता है यानि आपके content को चुरा भी सकता है । लेकिन आप चाहे तो अपने Blog का Content को Copy Paste होने से बचा भी सकते है ।
आज में इस Post पर एक तरीका बताऊंगा जिसको Use करके आप मेहनत से लिखी हुई Articles चोरी होने से बचा सकती हो। क्या आप नहीं चाहती की आपका Content सुरक्षित रहे और कोई दूसरा आपका कांटेक्ट को चोरी ना कर सके? इस विषय में आपका सुझाव जरूर प्रदान करें।
आपका Content किसी और ने या किसी और का content आप blog में Use करने से क्या क्या नुकसान होता है जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है।
Content Copy Paste होने से क्या होता है?
मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की कुछ ऐसे New ब्लॉगर भी है जो अपनी मेहनत करने के बजाय दुसरो के Article या images को copy करके के अपनी वेबसाइट में publish कर देते है ।
मतलब मेहनत हम लोग करते है और उनका क्रेडिट किसी और को मिल जाती है । कभी-कभी ऐसा भी होता है Google search engine के robots उनकी साइट को crawl करते है पर कोई copyright issue नहीं मिलती है, और वे Blogger बड़ी आसानी से आपके साइट की content को अपने website में use कर लेते है और इससे आपकी blog की Ranking कम हो जाती है । Google search engine को लगता है की उनकी original content है और इस वजह से उनकी blog को high rank मिल जाती है ।
मैंने ऐसा भी देखा है की कई बार ऐसा होता है की हमारे लिखने के तरीके एक जैसे होते है । जैसे – हिंदी और इंग्लिश मिक्स करके आर्टिकल लिखना और इस वजह से हमारी बनाई हुई content एक जैसे लगने के कारण से Copyright policy में आ जाते है । ऐसा हमें अपने content को कुछ दिन दिन बाद बाद हमारे content को edit कर लेना चाहिए। ऐसे करने से हमारी content में copyright की issues कम हो जाता है।
हमसे भी जाने अनजाने में यह गलती हुई है, इसलिए मैं यह बात आपको समझाना चाहता हूँ यह गलती आप ना करे । इससे हो सकता है की आप किसी के content को अपने वेबसाइट में उपयोग कर ले और आपकी साइट की traffic बढ़ जाये पर Google search engine के टीम को इस बात का पता चल जाती है । तब आपकी website की रैंकिंग कम हो जायेगी या फिर ऐसा भी हो सकता है की आपकी blog Google search engine पर हमेशा के लिए disable कर दिया जाये और आपके सारे मेहनत पर पानी फिर जाए जो आपने अपने वेबसाइट में मेहनत करके Content लिखा था।
इसलिए इस तरह के shortcut ना अपनाये, आप दूसरे के blog से Idea जरूर ले सकते है । वैसे हमारा आज का आर्टिकल इस विषय पर नहीं है । आइये जानते है अपने blog का content copy past होने से कैसे बचाएं।

How to Protect Content from copy paste (Content Copy past होने से कैसे बचाएं)
हमने पहले भी इस बात को कुछ Articles में बताया है की अगर आप अपना Blog Wordpress platform पर चला रहे है तो wordpress में बहुत सारे plugins आती है जिसको use करके आप आसानी से Copy paste के रुक सकती हो । फिर कोई users आपके कंटेंट select नहीं कर पाएंगे और न ही इसे copy कर सकते है । अगर आप अपना वेबसाइट Blogger पर चला रहे है तो मैं आपको एक Simple सा तरीका बताऊंगा जिससे की आप अपने Blog में post किया हुआ Content को Copy Paste होने से बचा सकते है। तो आइए शुरू करते हैं —
STEP #1
<script type="text/JavaScript">
//courtesy of BoogieJack.com
function killCopy(e){
return false
}
function reEnable(){
return true
}
document.onselectstart=new Function ("return false")
if (window.sidebar){
document.onmousedown=killCopy
document.onclick=reEnable
}
</script>code-box
STEP #2
यहाँ पर Step 1 में जो HTML Code copy किया था उस code कहां पर past करना है वह बताऊंगा जिससे copy का Option आपको Blog में से disable हो जाए।
अपने blogger के Dashboard में जाये और Theme tab button पर क्लिक करे । यहाँ पर Edit HTML पर क्लिक करे < head > वाले section के ठीक निचे Copy किया हुआ HTML Code को paste कर दे । फिर Save Theme पर क्लिक करे उसके बाद अपने Blog पर जाये और check करे । आप आसानी से यह समझ सके कि HTML Code कहां Past करना होगा इसलिए मैंने नीचे एक Image दिया है।
Conclusion
मुझे यह सुनने में खुशी होगी है कि इस पोस्ट की help से आप अपने Blog/Website Content Ko Copy Paste होने से बचाया है और Content चोरी होने से सुरक्षित किया हैं। हम उम्मीद करते है की यह post आपको पसंद आयी होगी । यदि Code काम नहीं कर रहा है, तो आप हमें comment box में अपनी बता सकते हैं।